भाजपा प्रत्याशी कर रहे सघन जनसपंर्क कई योजनाएं बंद कर दिया था कांग्रेस ने – गौरीशंकर बिसेन

Posted on

November 9, 2023

by india Khabar 24

लालबर्रा।

विधानसभा बालाघाट लालबर्रा से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने अपने चुनावी जनसंपर्क में आगे बढ़ते हुए दिनांक 08 नवम्बर को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम भांडामुर्री, कंजई, मौसमी, धारावासी, देवगाँव, रानीकुठार, पंढरापानी, जबलटोला, नगपुरा, बिठली, औल्याकन्हार, टेंगनीकला और ग्राम अतरी में आयोजित बैठक में शामिल होकर उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री बिसेन ने कहा कि जिस तरह १५ महीने की कांग्रेस सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना, राज्य बीमारी सहायता जैसी महत्वपूर्ण योजना को बंद कर दिया था अगर गलती से पुनः कांग्रेस सत्ता में आती है तो निश्चित ही कई योजनाओं को बंद करेगी, इसलिए हम सभी को मिलकर पुनः शिवराज जी की सरकार बनाना है । सभी को घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है ।

Posted on

November 9, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment