भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को 83 रन पर किया ढेर, 243 रनों से हराया, विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक…

Posted on

November 6, 2023

by india Khabar 24

नज़र सच ख़बर पर…

कोलकाता / अपने जन्मदिन के मौक़े पर विराट कोहली ने शानदार 101 रन के नाबाद रिकार्ड 49वे शतक लगाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर ली विराट कोहली के शतक के सहारे और गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को 83 रन पर ढेर कर दिया और मैच को 243 रनों के विशाल अंतर से जीतकर लगातार 8वी जीत दर्ज करते हुए 16 अंक अर्जित किए और वर्ल्डकप में अभी तक भारत अजेय बना हुआ है।

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया हमेशा की तरह रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत की लेकिन अपनी सधी हुई तेज़ शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम हो रहे है और 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल भी ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर जम नही पाए और वो भी सस्ते में पवैलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतकीय साझेदारी करके भारत को 300 रनों के पार पहुँचा दिया। श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए ऐतिहासिक शतक लगाया और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी की। और नाबाद रहते हुए 50वे ओवर तक बल्लेबाज़ी करके 101 रन की पारी खेलकर वापिस आये। भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारियों की बदौलत 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और दक्षिण-अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा

लेकिन दक्षिण-अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य पहाड़ साबित हुआ और उस पहाड़ के तले अफ्रीकी टीम दबकर रह गई इस बार अफ्रीकी पारी को ढहाने का काम रविन्द्र जडेजा ने किया जिसने 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। भारत के मोहम्मद शमी ने भी 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए इसी तरह कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट हासिल किए और मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। दक्षिण-अफ्रीका भारत के बेहतरीन गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना नही कर पाई और पूरी टीम 83 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने लगातार अपना 8वा मुकाबला 243 रनों से जीत लिया।

Posted on

November 6, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment