चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

रामपुर//छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किसानों का पुन: कर्ज माफ करने की गारंटी दी है। केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था होगी। घरेलू गैस सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। लोगों को सब्सिडी के बाद लगभग 480 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। वही रामपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने चिताखोल और लबेद में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में वर्ष 2019 से अब तक 400 यूनिट पर आधा बिजली बिल नि:शुल्क था, लेकिन प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। 17 लाख से अधिक परिवार को आवास, गरीब परिवार को 10 लाख तक तथा एपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक इलाज के लिए सहायता और महिला समूहों के ऋण माफ किए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल उपस्थित रहे। फूलसिंह राठिया ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
