शहडोल से महेंद्रगढ़ जा रही नफीस बस में लावारिस बैग में मिला विस्फोटक पदार्थ

Posted on

November 2, 2023

by india Khabar 24


शहडोल से महेंद्रगढ़ जा रही नफीस बस में म.प्र.- छ.ग. सीमा पर अंतर्राज्यीय नाका डोला चेकपोस्ट (थाना रामनगर, अनूपपुर) पर SST के प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शिवराम इरपाचे, सउनि. धमेन्द्र महोबिया पुलिस थाना रामनगर एवं सीमा सुरक्षा बल (SSB) के सदस्यों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी।


1- चेकिंग के दौरान लगभग 12:15 बजे शहडोल से मनेन्द्रगढ़ जा रही नफीस बस क्र. एम.पी.-18-पी-0432 में एक लावारिस बैग और एक बोरा मिला। बैग में 10-12 किग्रा संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सुतली, वायर के दो बंडल (लगभग 50 मीटर) को बरामद कर सावधानी पूर्वक रोड के किनारे रखा गया।


2- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा यह सूचना अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर को दी गई। अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल Bomb Detection & Disposal Squad (B.D.D.S.) व F.S.L. वैज्ञानिक अधिकारी को घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्‍यक कार्यवाही करने का निर्देष दिया गया।
3- B.D.D.S. शहडोल जोन के द्वारा बॉम्ब डिस्पोज सूट पहनकर एवं विस्फोटक सामग्री चेक करने के अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ का निरीक्षण किया गया। जिसमें 05 पैकेट में 10-12 किग्रा. (सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पदार्थ, सुतली एवं विस्फोट में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया B.D.D.S. व F.S.L. टीम के द्वारा संदिग्ध पदार्थ को विस्फोदक पदार्थ बताया गया है।
4- इस घटना पर थाना रामनगर में अपराध क्र. 0/2023 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्तशुदा पदार्थों की जॉच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी। बस के कण्डक्टर मोहम्मद सालान से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के संबंध में पूछताछ किया गया तो कण्डक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त बैग एवं बोरा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस में रखकर चला गया है जिसकी तलाश जारी है।


5- इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर श्री आशीष वशिष्‍ठ को अवगत कराया गया है जिस पर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा SDM कोतमा श्री अजीत तिर्की को उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में संज्ञान हेतु निर्देशित किया गया है। अपराधिक प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
6- घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री शिवकुमार सिंह, SSB के सहायक कमाण्डेंट श्री कन्हैया नथानी, हवलदार श्री जी.डी. उदयराम, आरक्षक सुनील कुमार, आरक्षक शंकर देवांगन, आरक्षक आशीष, आरक्षक हिम्मत, आरक्षक नसीब, पुलिस थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन, हवलदार सनद द्विवेदी थाना रामनगर, B.D.D.S. शहडोल जोन के प्रधान आरक्षक नीरज उपाध्याय, आरक्षक रितेष ज्ञानी, आरक्षक मुकेश सिंह परिहार, आरक्षक संतोष पटले एवं F.S.L. शहडोल जोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आर.सी. अहिरवार, आरक्षक विकास द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कुंवर लाल सिंह उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम का हौसला-अफजाई करते हुए बधाई दी गयी व नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Posted on

November 2, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment