मामला लालबर्रा थानांतर्गत कंजई बॉर्डर का,
23 लाख 7000 रुपए किये जा चुके अब तक जप्त
लालबर्रा।
अंतरजिला बॉर्डर चेक पोस्ट कंजई नाका से लालबर्रा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला बालाघाट में 15 अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका एवं 09 अंतरजिला बॉर्डर नाका स्थापित किए गए हैं, सभी अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका एवं अंतरजिला बॉर्डर नाका पर एसएसटी/एफएसटी द्वारा निरंतर रूप से सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 25 अक्टूबर को थाना लालबर्रा के कंजई अंतरजिला बॉर्डर नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 12 लाख 50,000 रूपये नगद पाए जाने पर FST लालबर्रा द्वारा नगदी जप्त कर कार्रवाई की गई। बालाघाट पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक 23 लाख 7000 रुपये नगद जप्त किये जा चुके हैं।