लूडो खेल पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल, खेल रहे युवाओं पर पुलिस ने कि कार्यवाही

Posted on

October 26, 2023

by india Khabar 24

लालबर्रा।

लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुकान के सामने लूडो खेल पर हार जीत का दांव लगाने वाले युवाओं पर पुलिस ने की कार्यवाही। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 14 गजलाल पंचेश्वर की दुकान के सामने चौक में अवैध लाभ कमाने के लिये रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल, खेल रहे थे जो लूडो बोर्ड पर रूपयों का दांव लगा रहे थे,

जिनमें 01.योगेश सोनेकर पिता ब्रजलाल सोनेकर जाति कलार उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं.14 लालबर्रा, 02.प्रकाश पिता भजनलाल पंचेश्वर जाति मरार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं.14 लालबर्रा, 03.दीपक पिता राजकुमार भारती जाति कहार उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं.14 लालबर्रा, 04.जितेन्द्र पिता तीरथ बिसेन जाति मरार उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 13 लालबर्रा, 05.चमनलाल पिता रतनलाल कुम्भरे जाति परधान उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नं.14 लालबर्रा के निवासी बताये सभी अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लूडो बोर्ड के चिन्हों पर रूपयों का दांव लगाकर,पासा फेंककर जुआं खेलना स्वीकार किया, आरोपियों से 420 रुपये एवं लूडो बोर्ड पर लगे कुल 200 रूपये नगदी, लूडो बोर्ड व गोटी पुलिस ने जप्त किया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट का पाये जाने से आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है

Posted on

October 26, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment