विजय दशमी के अवसर पर पुलिस लाईन शहडोल में किया गया अस्त्र-शस्त्र एवं वाहन पूजन

Posted on

October 25, 2023

by india Khabar 24


शहडोल विजय दशमी के अवसर पर पुलिस लाईन शहडोल में किया गया अस्त्र-शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन किया गया


अच्छाई पर बुराई और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह विशेष आयोजन हो रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन अस्त्र-शस्त्रों के पूजन का भी विधान है। इसी परंपरा को निभाते हुए शहडोल के पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार में दशहरे के मौके पर शस्त्रों की पूजा की गई साथ ही सभी थानों में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। जिला पुलिस बल शहडोल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी0 सी0 सागर, पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने विधि-विधानपूर्वक शस्त्रों का पूजन किया। इस दौरान पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शस्त्र पूजन के बाद हवा में फायर भी किए गए । वरिष्ठ अधिकारियों ने पूजन के बाद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान पुलिस लाइन शस्त्रागार में भी विशेष सजावट की गई । दशहरा पर हर साल की तरह पुलिस लाइन में शस्त्रागार में मौजूद हथियारों को पूरी तरह से साफ किया गया था

शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Posted on

October 25, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment