एफएसटी टीम ने देशी शराब के 26 क्वाटर जप्त किए।

Posted on

October 23, 2023

by india Khabar 24

रायसेन/-जिले में निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार एसएसटी एफएसटी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को 142-सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गठित एफएसटी दल क्रमांक 2 प्रभारी अधिकारी प्रवेश पाटीदार वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व रायसेन पुलिस अधिकारी विकास श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक थाना सलामतपुर द्वारा सलामतपुर ओवर ब्रिज के पास शंकर आदिवासी नाम के व्यक्ति से प्लेन देशी शराब के 26 क्वार्टर जप्त किए गए। जप्ती की सूचना रिटर्निग ऑफिसर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को प्रदाय की गई।जहां पर उनके मार्गदर्शन पर एफएसटी टीम द्वारा थाना सलामतपुर पहुंचकर। संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया। संपूर्ण घटना की वीडियोग्राफी कराई गई। जप्ती पंचनामा बनाकर अवैध शराब को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

राजेश साहू ब्यूरो चीप
इन्डिया खबर 24 न्यूज/रायसेन।

Posted on

October 23, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment