रायसेन/- जिले में बीते दिन सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को जहां पर मध्य प्रदेश
विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
अरविंद दुबे की उपस्थिति में बीते दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम और वीवीपेट के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। जहां पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभाकक्ष में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष ढंग से कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से ईवीएम बीयू और व्हीव्हीपीएटी मशीनों का रेंडमाइजेशन गया। जिले की चारों विधानसभाओं के लिए एफएलसी की गई 1396 बीयू और सीयू तथा 1506 व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जिला पंचायत सीईओ तथा सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग भी उपस्थित रहीं।
राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़/रायसेन।