सटोरिये के पास से 01 लेपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रुपये किये जप्त तथा लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है।

ग्वालियर 14.10.2022- विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 14.10.2023 को ग्वालियर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कालोनी स्थित एक मकान में आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी ग्वालियर श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कालोनी स्थित एक मकान में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में जाकर देखा तो एक व्यक्ति कमरे के अन्दर लेपटॉप तथा मोबाइल फोन के जरिए आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस टीम द्वारा सटोरिए के पास मौजूद मोबाइलों को देखने पर उनमें Betguru.net, IExchange Super, Sattaking, Id247, 1Exch Mater, Silva Exch नाम की साइटें खुली हुई मिली, जिनके द्वारा वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। कमरे की तलाशी लेने पर 01 लेपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रूपये मिले, जिन्हे विधिवित जप्त किया गया। पुलिस टीम को पकड़े गये सटोरिया के पास से लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गये सटोरियां से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम ढोढ़र स्टेशन रोड, थाना ढोढ़र जिला श्योपुर हाल निवासी गिर्राज कालोनी थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका:- 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रूपये।
मुख्य भूमिका:- क्राईम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उनि सुरजीत सिंह परमार, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. मनोज एस., आरक्षक देवव्रत सिंह, आकाश पाण्डेय, सोनू प्रजापति, जैनेन्द्र गुर्जर, सत्यवीर सिंह।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर थाना बहोड़ापुर टीम- उप निरीक्षक नितिन छिल्लर, विवेक प्रताप सिंह तोमर, सउनि संजय शर्मा, प्र.आर. जितेन्द्र तोमर, आरक्षक चालक मुकेश, सत्यवीर 5वी वाहिनी, आर. चालक हरिओम सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।