मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के फलस्वरूप
जबलपुर,
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जागरूकता की चलाई गई विभिन्न गतिविधियों
के फलस्वरूप जबलपुर जिले में जहां ईपी रेशियो और जेण्डर रेशियों में खासा इजाफा हुआ है, वहीं 18 से 19 वर्ष के युवा
मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है। जिले का ईपी रेशियो अब बढ़कर 67.12 हो गया है, वहीं जेण्डर रेशियो भी 7
अंक बढ़कर 965 हो गया है। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय जिले
का ईपी रेशियो 65.55 और जेण्डर रेशियो 958 था। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ही 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की
संख्या 13 हजार 290 से बढ़कर 51 हजार 226 हो गई है। प्रारूप प्रकाशन के समय 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की
संख्या 37 हजार 936 थी।
यह जानकारी आज मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की राजनैतिक दलों को जानकारी
देने निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर जिले के लिये नियुक्त रोल आब्जर्वर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न
हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि जबलपुर में ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो प्रदेश स्तर की तुलना की काफी अधिक
है। वर्तमान में प्रदेश स्तर पर ईपी रेशियो 63.23 तथा जेण्डर रेशियो 933 है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर
सौरभ कुमार सुमन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमति मिशा सिंह, स्वीप की नोडल अधिकारी एवं जिला
पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, जिले की आठों विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा राजनैतिक दलों की
ओर से विधायक श्री संजय यादव, डॉ. नीलेश जैन, श्री शिवकुमार चौबे, राजेन्द्र सराफ, आनंद साहू, डॉ.कमल विश्वास, राहुल दुबे,
अजय श्रीवास्तव, सुरजीत कुशवाहा, रूपेश पटैल आदि मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में मतदाताओं की संख्या 18
लाख 27 हजार 831 थी। यह आज की स्थिति में 18 लाख 70 हजार 611 हो गई है अर्थात कुल मतदाताओं की संख्या में 42
हजार 780 का इजाफा हुआ है। जबकि अभी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जुडवाने, कटवाने और नाम में
संशोधन के प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण के लिये दो दिन का समय और बाकी है।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की इस बैठक में निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की
अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। इसी प्रकार कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई।
निर्वाचन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर को दें अपनी शिकायत – संभागायुक्त
राजनैति दलों की इस बैठक में रोल आब्जर्वर संभागायुक्त श्री वर्मा ने बैठक में निर्वाचन आयोग की मंशा स्पष्ट करते
हुये बताया कि निर्वाचन से संबंधी शिकायतें जिला निर्वाचन कार्यालय को लिखित में अथवा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950
पर संपर्क कर दी जा सकती हैं। राजनैतिक दल निर्वाचन को लेकर अपने सुझाव, महत्वपूर्ण जानकारियां एवं सूचनायें भी कॉल
सेंटर को दे सकते हैं।
संभागायुक्त ने बताया कि राजनैतिक दलों से प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराया जायेगा।
उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए सी-विजिल एप का इस्तेमाल
करने की सलाह भी दी।
संभागायुक्त ने बैठक में मिले सुझावों पर राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त मतदान केन्द्र स्तर के अभिकर्ताओं का
इव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन के बारे में प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।