विकास रथ से शहर एवं गांव के कोने-कोने में हो रहा है योजनाओं प्रचार

Posted on

September 18, 2023

by india Khabar 24

 

जबलपुर,


राज्य शासन द्वारा संचालित जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में
विकास रथ चलाये जा रहे हैं। आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केण्ट के अंतर्गत एकता मार्केट, बिलहरी, गोरा बाजार,
पेंटीनाका, तिलहरी आदि क्षेत्र में विकास रथों से प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं व उपलब्धियों की फिल्म का प्रदर्शन
किया गया। इसी प्रकार पाटन एवं सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में मझौली, हटौली, खबरा, सिहोरा रोड, दर्शनी, सिहोरा रोड के गांवों में
भी विकास रथ के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की
विधानसभा में भी विकास रथों से प्रदेश सरकार की योजनाओं प्रचार किया जा रहा है।
जनहित की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने राज्य शासन द्वारा जबलपुर जिले में चार विकास रथ भेजे गये हैं। प्रत्येक
विकास रथ जिले की दो विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहें है।
इसके लिये विकास रथ में एलईडी लगाई गई है। योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों का प्रदर्शन भी एलईडी पर किया जा रहा है

Posted on

September 18, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment