लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से भारत-पाक मैच रिजर्व डे में चला गया है. अब यह महामुकाबला कल खेला जाएगा

Posted on

September 10, 2023

by india Khabar 24

कल दोपहर तीन बजे से मैच शुरू होगा. बता दें कि कल पूरे 50 ओवर का खेल खेला जाएगा. यानी, टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. बारिश आने तक 24.1 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 08 पर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शादाब खान ने आउट किया, वहीं गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा.

Posted on

September 10, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment