फरार वारंटियों के विरूध्द मण्डला पुलिस का अभियान

Posted on

September 1, 2023

by india Khabar 24

कोतवाली पुलिस ने 13 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

पूजा ज्योतिषी मण्डला

मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में न्यायालय से जारी स्थायी वारंटियों की तामीली एवं लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जाकर फरार वारंटियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी तारतम्य में एसडीओपी मंडला के आदेशानुसार एवं मंडला कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के दिशा निर्देश में मंडला पुलिस ने न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1561/07 धारा 279, 337 भा.द.वि. के आरोपी मुन्नालाल पटेल पिता रामप्यारे पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी बीटाटेमर थाना कॅट गोराबाजार जबलपुर का जारी स्थायी वारंट दिनांक 13 दिसंबर 2010 को न्यायालय से प्राप्त हुआ था जो 13 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 01.09.2023 को थाना कोतवाली मंडला पुलिस टीम ने बीटाटेमर थाना कैंट गोराबाजार जबलपुर में घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, प्र.आर. 224 अभिषेक मिश्रा, आर. 607 नवीन यादव, सैनिक. क्र. 133 योगेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Posted on

September 1, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment