मध्य प्रदेश में जल्द हो सकती उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी भाजपा में 64 और नाम तय केंद्रीय चुनाव समिति में हो रहा मंथन

Posted on

August 30, 2023

by india Khabar 24


!!.बुंदेलखंड में टीकमगढ़ से राजेंद्र तिवारी, दमोह से जयंत मलैया, पवई से रविराज सिंह यादव, जवेरा से विनोद राय, बड़ामलहरा से राहुल सिंह लोधी के नाम लगभग तय.!!

केंद्रीय चुनाव समिति भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में जल्द ही 64 विधानसभा क्षेत्र पर उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है, जिन पर पिछले चुनाव में या तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ा अथवा नेट तो नेट मुकाबला रहा l जिन पर अधिकांश सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है l पिछले दिनों मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठकों में इन सीटों से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं, और उन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति में भेज दिया गया है l भाजपा ने पिछले हफ्ते ऐसी ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जिन पर उसे लगातार हार मिल रही थी l प्रदेश भाजपा कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास में पिछले दिनों ही बैठकों में चुनाव प्रबंध समिति की संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए थे l पिछले चुनाव में पार्टी के लिए चुनौती बने सीटो पर उम्मीदवार उतरने के लिए नाम तय किए l इसकी सूची तैयार कर ली गई है, विकास नाम समीक्षणों के आधार पर तय किए गए है, जो केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओ को भेजे है l उम्मीद है कि सितंबर के पहले सप्ताह में 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी l इससे पहले 39 सीटों पर पहली सूची आई थी l सर्वे के आधार पर टीकमगढ़ से राजेंद्र तिवारी, दमोह से जयंत मलैया पवई से रविराज सिंह यादव, जवेरा से विनोद राय एवं बड़ामलहरा से राहुल सिंह लोधी के नाम पर मुहर लग चुकी है l

Posted on

August 30, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment