नारायणगंज में माझी समुदाय ने महाराष्ट्र विधायक प्रशांत ठाकुर से की मुलाकात, मुख्यमंत्री की खोखली बातों से कराया अवगत

Posted on

August 28, 2023

by india Khabar 24

रिपोर्ट – पूजा ज्योतिषी मण्डला

25 अगस्त 2023 को भाजपा के हाई कमान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटो पर दूसरे प्रांत के विधायक मतदाता का दृष्टिकोण जानने के लिए एक सर्वे टीम भेजी है उसी क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र क्र.106 निवास (मंडला) के नारायणगंज में प्रशांत ठाकुर विधायक मुंबई (महाराष्ट्र) से समिति प्रतिनिधि मंडल की भेंट हुई। मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के ब्रजेश कुमार बर्मन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में माझी समुदाय के आक्रोश की विस्तार से जानकारी दी और विधायक को बताया कि भाजपा सन् 1992 से कह रही है की जब भी हम राज्य और केंद्र में सरकार बनाएंगे तो माझी समुदाय को आरक्षण की पात्रता का आदेश जारी करेंगे । पिछले 10 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है इसके बाद भी आदेश जारी नही हुआ है माझी समुदाय वर्ष 2018 से लगातार अपनी मांगो को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन कर रहा है इसी कारण मुख्यमंत्री ने 08 अप्रैल 2023 को उनके सरकारी निवास पर समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट के लिए आमंत्रित किया जिसमें केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने माझी समुदाय की मांगे बिन्दुवार विस्तार से बाते सुनी इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी मांगो के अनुसार मैं एक आदेश कल निकलवा देता हूँ इसके बाद भी आज तक आदेश जारी नही किया गया है इससे मध्यप्रदेश का माझी समाज नाराज है माझी समुदाय भाजपा का परम्परागत मतदाता है किन्तु आदेश जारी ना होने के कारण माझी समुदाय के साथ अन्याय किया जा रहा है यदि चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे के अनुसार आदेश जारी नही होता है तो मध्यप्रदेश का माझी समुदाय माझी महापंचायत में निर्णय लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान नही करेगा यह बाते विधायक को बताई गई। विधायक द्वारा कहा गया कि आपकी माझी समुदाय की मांग को आगे तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर सुखचैन माझी जिला संरक्षक, अनिल माझी जिला संगठन मंत्री, राजेंद्र माझी तहसील अध्यक्ष, छिदामी माझी ब्लाक उपाध्यक्ष, मंगल बर्मन ब्लाक उपाध्यक्ष, मुन्नालाल बर्मन संरक्षक, वरिष्ठ समाज सेवी सदस्य, नारायण सिंह बर्मन, बीरन बर्मन राजपाल बर्मन, गोपाल बर्मन, गौतम बर्मन आदि आदि उपस्थित रहे ।

Posted on

August 28, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment