मोहल्लो में भी होगी फुटबॉल टीम गठित-कमिश्नर
मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

शहडोल 26 अगस्त 2023- आज जिला मुख्यालय के शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में मैराथन दौड़ का आयोजन मेडिकल कॉलेज तिराहा से शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तक किया गया। मैराथन दौड़ को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि हमे कोई भी कार्य चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो, व्यापार का क्षेत्र हो चिकित्सा का क्षेत्र हो उसमे कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में सफलता पाने के लिए उसे निरंतर प्रयास करने चाहिए निरंतर प्रयास करने से हमें प्रतिदिन कुछ नया सीखने के लिए मिलता है। उन्होंने कहा कि इंसान को नया सीखने के साथ-साथ कार्य का विस्तार भी करना चाहिए, यदि हम विस्तार नहीं करते हैं तो वह चीज नष्ट हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यों को निरंतर बेहतर करने की जरूरत है हर बार पहले से ज्यादा बेहतर करने की भी जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल क्रांति आज शहडोल संभाग में ही नहीं विश्व में भी जानी जा चुकी है। इस फुटबॉल क्रांति को सफल बनाने के लिए शहडोल संभाग के युवाओं, सरपंच, सचिव, नगर पालिका के अधिकारियों, फुटबॉल कोचो आदि सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को जाता है जो इस फुटबॉल क्रांति को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है। फुटबॉल क्रांति को सफल बनाने में किसी एक व्यक्ति का श्रेय नहीं है यह एक टीम वर्क के रूप में कार्य किए हैं इसका ही परिणाम है कि आज फुटबॉल क्रांति देश-विदेशो में भी जानी जा रही है।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल क्रांति में शहडोल संभाग के युवाओं ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ फुटबॉल प्रतियोगिताएं खेली हैं और विजय रही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो, वार्डो में फुटबॉल टीम गठित की गई थी लेकिन अब मोहल्लों में भी फुटबॉल टीम गठित की जाएगी। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हर युवा अपने शिखर तक पहुंचे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजी ने युवाओं से कहा कि जिंदगी एक रेस की तरह है इसे रोकना नहीं है हमेशा आगे बढ़ते रहना है। खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए, पौष्टिक आहार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने हेलमेट हो तो गुणवत्ता युक्त हो, बातचीत करते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए, लाइसेंस साथ में रखें ट्रैफिक का पालन करे।

मैराथन दौड़ में महिला वर्ग के सपना कचेर प्रथम, आराधना जायसवाल द्वितीय, सृष्टि गुप्ता तृतीय, मिनी वर्ग में स्वराज सिंह प्रथम, स्वास्तिक सिंह द्वितीय सिद्धार्थ सिंह तृतीय, पुरुष वर्ग में वीरेंद्र कुमार प्रथम, अभिषेक साहू द्वितीय एवं गोपी प्रसाद तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में संचालक शांति देवी पब्लिक स्कूल राजन शर्मा, सुब्रमण्यम, ईशान रैदास, रईस अहमद, कार्यक्रम का संचानल शान उल्ला खान ने किया शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट