कंवर सिदार आदिवासी कल्याण समिति पांचोगण के समारोह में मुख्य अतिथि ज्योत्सना महंत हुई शामिल

Posted on

August 22, 2023

by india Khabar 24

मुकुंदपुर/करतला



मुकुंदपुर//हर घर की महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए, जिससे परिवार आगे बढ़ेगा। परिवार आगे बढ़ेगा तो समाज आगे बढ़ेगा। उक्त बातें कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने नागपंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत मुकुंदपुर सोहागपुर विकासखंड करतला के शीत बाबा पहाड़ के तराई क्षेत्र में कंवर सिदार आदिवासी कल्याण समिति पांचोगण की ओर से आयोजित समारोह में कही।
सांसद महंत ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से अपने परिवार के ऊपर सहयोग किया है। एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, सूरज महंत, श्यामलाल कंवर पूर्व विधायक,मोहिंदर कंवर,अमृत लाल कंवर, जगदीश यादव, घासीगिरी गोस्वामी, जनपद सदस्य राजू खत्री, ईश्वर सिंह कंवर पूर्व जनपद अध्यक्ष कोरबा, सरमन सिंह, उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संरक्षक कमल सिंह कंवर, प्रेम सिंह कंवर, सत्यनारायण कंवर, अमरीका कंवर, दिलेश कंवर, हेम सिंह कंवर, भुवनेश्वर कंवर, अमर सिंह कंवर,देवी सिंह कंवर,गिरजा कंवर,महाजन सिंह कंवर, कमल सिंह पैकरा, करम देवी सरपंच मुकुंदपुर, हेमसिंह कंवर,सुमन सिंह कंवर समेत कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने किया। इस मौके पर कर्मा नृत्य दलों को पुरस्कृत किया गया। सांसद ज्योत्सना महंत ने शीत बाबा पहाड़ के पास मेला स्थल पर बोरिंग एवं सांसद मद से समाज के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की।


सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कंवर सिदार आदिवासी कल्याण समिति पांचोगण द्वारा शीत बाबा क्षेत्र मुकुंदपुर में बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सांसद ज्योत्सना का स्वागत कर्मा नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन फुलसाय पैकरा, एवं विजय बहादुर सिंह।

इंडिया खबर 24 के सहयोगी केमरामेन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय ‌हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

1
0

Posted on

August 22, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment