चंदपुरी के बड़टोला में नवजात शिशु का शव मिला ढुटी नहर के पास,खेत में बने कुएं में पड़ा था शव,

Posted on

August 16, 2023

by india Khabar 24

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया मर्ग कायम

लालबर्रा।

लालबर्रा पुलिस को सूचनाकर्ता राजेश बोपचे पिता तिलकराम बोपचे जाति पंवार उम्र 35 वर्षीय निवासी ग्राम बड़टोला चन्दपुरी थाना लालबर्रा ने सूचना दी कि एक नवजात बच्चे का शव ढुटी नहर कैनाल के बगल में पाथरी फीटर के पास खेत के किनारे बने कुँआ में पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। मर्ग सदर की प्रारंभिक जांच व पी.एम. रिपोर्ट से प्रथम दष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा जन्म के पश्चात नवजात जन्मी बालिका की मृत्यु कारित करने के आशय से नवजात बच्चे को कुँआ में फेकना प्रतीत होता है तथा अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 315 भादवि का होना पाया गया। मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को जानकारी देते हुए ग्रामीण ने बताया कि मैं राजेश बोपचे पिता तिलकराम बोपचे निवासी ग्राम बड़टोला चन्दपुरी वार्ड क्र.10 थाना लालबर्रा जिला बालाघाट का रहने वाला हूँ। 06 अगस्त 23 को मैं अपनी किराना दुकान ग्राम बड़टोला चंदपुरी में बैठा हुआ था। शाम लगभग 04 बजे छोटे छोटे बच्चे मेरी दुकान तरफ आये और बोले कि बड़ी नहर पाथरी फिटर के पास खेत के किनारे कुंए में एक बच्चे की लाश पड़ी है। तब मैं अपनी दुकान से बड़ी नहर के किनारे पाथरी फिटर के पास आया तो नाई समाज( जिसका मैं नाम नही जानता) के खेत के किनारे बने कुएं में एक नवजात शिशु का शव पानी में पड़ा दिखाई दिया, जिसकी सूचना डायल 100 पर मेरे द्वारा दी गई । किसी अज्ञात शिशु का शव कुएं के पानी में पड़ा हुआ है। शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत थाना प्रभारी के आदेशानुसार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 315 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Posted on

August 16, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment