जबलपुर,
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज रविवार को पाटन
विधानसभा के सेक्टर -8 के मतदान केंद्रों में प्रचार रथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया
गया तथा ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन कर इनसे वोट डालने के तरीके बताये गये ।
प्रचार रथ के भ्रमण के दौरान सेक्टर में शामिल सभी मतदान केन्द्रों थुहा, घटेरा, डुंगरिया, बरबता, मोहला, मझगंवा, पोंडी
(राजघाट) ककरहटा ,जटासी, खजरी, काटी, मिडकी एवं लुहारी में प्रारूप मतदाता सूची का वाचन भी किया गया तथा ईव्हीएम एवं
व्हीव्हीपेट मशीन से ग्रामीणों को अवगत कराने मॉक पोल आयोजित किया गया ।
सेक्टर-आठ की सेक्टर अधिकारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन ने बताया कि ग्रामीणों को 2 अगस्त से 31 अगस्त
तक चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई I नागरिकों को बताया
गया की 1 अक्टूबर -2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहा कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने फार्म-6 भरकर अपने
मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल अथवा वोटर हेल्प लाइन मोबाईल एप के
माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।
इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं फार्म -7 भरकर उनके
नाम मतदाता सूचि से अलग करवाये जा सकते हैं । इसी प्रकार यदि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टि में या वोटर आई डी कार्ड में
कोई संशोधन होना है तो उसके लिए फॉर्म-8 भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ को आवेदन दिया जा सकता है ।
अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉ त्रिपाठी ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति
का अधिकार है एवं प्रत्येक मतदाता को मतदान कर अपने कर्त्तव्य का पालन करना चाहिए । उन्होंने बताया कि विधानसभा
निर्वाचन के पूर्व मतदाता सूची में नाम जुडवाने का यह अंतिम अवसर है । इसके मद्देनजर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला
कोई भी मतदाता इससे छूटना नहीं चाहिए ।