देश सभी के सहयोग से आगे बढे़गा कमिश्नर
फुटबाल क्रांति का उददेश्य बच्चों का बचपन लौटना- कमिश्नर

Posted on

August 11, 2023

by india Khabar 24


कमिश्नर ने 24 फुटबाल प्रशिक्षकों को वितरित किये प्रमाण पत्र


खिलाड़ियों को कमिश्नर ने वितरित किये फुटबाल किट
शहडोल 11 अगस्त 2023- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि देश सभी के सहयोग से आगे बढ़ेगा। देश को आगे बढाने के लिए श्रमशील मजदूरों, अच्छे व्यापारियों, अच्छे डॉक्टरों, अच्छे इंजीनियरों की जरूरत होती है और इनके समन्वय से ही देश आगे बढता है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति का उददेश्य बच्चों को उनका बचपन लौटना है। कमिश्नर ने कहा कि आज बच्चों का बचपन छूटता जा रहा है बच्चों का पढ़ाई पर बहुत ज्यादा दबाव होने के कारण बच्चें खेल नही पा रहे है। जिसके कारण शारीरिक तौर से वे कमजोर हो रहे है। कमिश्नर ने फुटबाल क्रंति का उदेश्य बच्चों को खेलों के मैदान तक ले जाना है। कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा गुरूवार को शहडोल जिले के ग्राम पंचायत देवरी में रिलायंस फाउण्डेशन के सौजन्य से आयोजित फुटबाल प्रशिक्षकों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थें। कमिश्नर ने कहा कि देश के विकास में अच्छे स्वास्थ्य का काफी योगदान है। स्वस्थ्य व्यक्तियों की देश के विकास में भागीदारी की हम उपेक्षा नही कर सकते। कमिश्नर ने कहा कि हमे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत तक होगा जब हमारी बेटियां मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों तक अच्छा भोजन पहुंचना चाहिए, बेटियों के शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे बाजारवाद से दूर रहना चाहिए और बाजारू खाद्य सामग्री से भी दूर रहना चाहिए, स्वस्थ्य शरीर के लिए हमे देशी चीजें खाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।


कमिश्नर ने कहा कि खाद्य सामग्री के नाम से बाजार में जहर बिक रहा है इससे दूर रहे, कुरकुरे, जिप्स आदि जहर है इससे हमें दूर रहना चाहिए, हमें देशी खाद्य जैसे गुड, घी मुन्गे की पत्ती, मैथी भाजी, लौकी एवं अन्य देशी खाद्य वस्तुएं खाना चाहिए।
कमिश्नर ने फुटबाल क्रांति की चर्चा करते हुए कहा कि मै रिलायंस फाउण्डेशन को बधाई देता हूं कि उन्होंने शहडोल संभाग में फुटबाल खिलाड़ियों को पहला प्रशिक्षण सेंटर दिया तथा 24 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें शहडोल संभाग के खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया है। इस अवसर पर कमिश्नर ने शहडोल संभाग के 24 फुटबाल प्रशिक्षकों को प्रमाण वितरित किया तथा रिलायंस फाउण्डेशन के माध्यम से फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल किट का भी कमिश्नर द्वारा वितरण किया।
इस अवसर पर रिलायंस फाउण्डेशन के सीएसआर राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रिलायंस फाउण्डेशन प्रयास कर रहा है कि शहडोल संभाग में फुटबाल का खेल आगे बढे़ और यहॉ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर शहडोल संभाग का नाम रोषन करें। उन्होंने कहा कि कमिश्नर शहडोल संभाग ने फुटबाल क्रांति और जल क्रांति में नये आयाम स्थापित किये है। शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति की चर्चा मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा की गई। ये शहडोल संभाग के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, खेल प्रशिक्षक श्री रईस अहमद, जनपद सदस्य श्रीमती लीलाबाई तथा संरपंच रंजू सिंह एवं बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी उपस्थित रहें। कमिश्नर ने शासकीय माध्यमिक शाला देवरी के मैदान में बनाए गए खेल प्रशिक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Posted on

August 11, 2023

by india Khabar 24

1 thought on “<em>देश सभी के सहयोग से आगे बढे़गा कमिश्नर</em><br /><em>फुटबाल क्रांति का उददेश्य बच्चों का बचपन लौटना- कमिश्नर</em>”

Leave a Comment