Riva पुलिस थाने में एसआई ने इंस्पेक्टर पर चलाई गोली, फिर खुद पर की फायरिंग

Posted on

July 27, 2023

by india Khabar 24


रीवा के एक थाने में टीआई हितेंद्र शर्मा को एसआई बीआर सिंह ने गोली मारी दी। मौजूद स्टॉफ ने घालय पुलिस कर्मी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताला पहुंचाया

पुलिस थाने में एसआई ने इंस्पेक्टर पर चलाई गोली, फिर खुद पर की फायरिंग
मध्य प्रदेश के रीवा से फायरिंग का मामला सामने आया है। शहर के सिविल लाइन थान के एसआई ने टीआई को गोली मार दी। इसके बाद घायल इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें, घटना के समय थाने में कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद टीआई के चेंबर में गए। घायल पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल पहुंचाया और आरोपी पुलिस को कमरे में बंद कर दिया।

कब की है घटना
फायरिंग की घटना आज यानी गुरूवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। रीवा सिविल लाइन थाने के एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के चैंबर में जाकर गोली मार दी। घटना के समय बाकी स्टॉफ भी वहां मौजूद था। बाद में मौके पर एसपी विवेक सिंह पहुंच गए। और इस मामले में जानकारी जुटा रहे है।आखिर एसआई ने थाना प्रभारी पर गोली क्यों चलाई।

शुरूआती जांच में ये बात आई सामने
मिली सूचना के मुताबिक, किसी मामले में टीआई हितेंद्र शर्मा और एसआई बीआर सिंह के बीच बहस हुई थी। इसके बाद एसआई आवेश में आकर टीआई के चेंबर में जाकर उन्हें गोली मार दी। उसके बाद एसआई को टीआई के चेंबर में बंद कर दिया था। फिलाहाल इस मामले की जांच जारी है।

बंद चेंबर में दो बार हुई फायरिंग
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, एसआई टीआई के चेंबर में दो पिस्टल लेकर घुसा था। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद थाने में मौजूद स्टॉफ टीआई के चेंबर में पहुंचे। घायल पीड़ित को उपचार के लिए हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं, आरोपी को उसी चेंबर में बंद कर दिया था। एसआई को बंद करने के बाद दो फायर करने की आवाज सुनाई दी थी।

हालांकि, अभी साफ नही हो पाया है कि, आरोपी ने खुद को गोली मार ली या फिर हवा में फायर किया। बता दें, घायल पुलिस को ब्लड डोनेट करने के लिए भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए है।

Posted on

July 27, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment