विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी ने किया भूमिपूजन

Posted on

July 27, 2023

by india Khabar 24

 

जबलपुर,
राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 16 जुलाई से प्रारंभ हुये विकास पर्व के ग्‍यारहवें दिन आज गुरूवार को विधायक श्रीमती
नंदिनी मरावी ने सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंडम विकासखंड के ग्राम जमगांव में 37 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत
से होज पाईप पद्धति से बनने वाली दरगढ़ नहर का भूमिपूजन किया। समारोह में जनपद पंचायत कुंडम के अध्‍यक्ष श्री सुरेन्‍द
धुर्वे एवं उपाध्‍यक्ष श्री सुरेन्‍द्र ठाकुर सहित स्‍थानीय जन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीण मौजूद थे।
दरगढ़ नहर के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी ने मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज
सिंह के नेतृत्‍व में प्रदेश के हो रहे चहुमुखी विकास का उल्‍लेख किया तथा विकास पर्व के आयोजन के उद्देश्‍य पर प्रकाश
डाला। श्रीमती मरावी ने दरगढ़ नहर को क्षेत्र वासियों के लिये बड़ी सौगात बताते हुये कहा कि इस नहर के बनने से 18 गांवों के
किसानों को लाभ होगा तथा दरगढ़ बांध से करीब 2 हजार 600 हेक्‍टेयर फसलों को सिंचाई हेतु भरपूर पानी मिलेगा।

श्रीमती मरावी ने कहा कि होज पाईप पद्धति से बनने वाली इस नहर के निर्माण के लिये भूमि की ज्‍यादा
आवश्‍यकता नहीं होगी। भूमिगत पाईपलाइन के जरिये खेतों तक पानी पहुँचाने की इस पद्धति से सीपेज नहीं होगा और इसके
फसलस्‍वरूप पानी का अधिकतम सदुपयोग सिंचाई के लिये किया जा सकेगा। उन्‍होनें बताया कि दरगढ़ बांध की उँचाई कमांड
क्षेत्र से अधिक होने के कारण साढ़े आठ किलोमीटर लम्‍बी मुख्‍य नहर और 160 किलोमीटर वितरण नहर से आखिरी छोर तक
पानी पहुँचाने में बिजली के इस्‍तेमाल की जरूरत भी नहीं होगी। श्रीमती मरावी ने अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना
योजना सहित सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्‍त बनाने चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। इस
अवसर पर उन्‍होनें ग्रामीणों से संवाद भी किया तथा उनसे शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
विकास पर्व के तहत आज गुरूवार को हुये निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रमों में विधायक श्रीमती
नंदिनी मरावी द्वारा होज पाइप प‍द्धति से बनने वाली दरगढ़ नहर का भूमिपूजन के अलावा जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री संतोष
वरकड़े ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नान्‍हाखेड़ा में 4 लाख 10 हजार रूपये से बनी सीमेंट कांर्कीट रोड एवं 4 लाख
40 हजार रूपये की लागत से निर्मित स्‍टापडेम का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के ही
ग्राम घुंसौर स्थित माध्‍यमिक शाला में 3 लाख 40 हजार रूपये से लगे पेवर ब्‍लॉक कार्य एवं ग्राम मंगेली में नव निर्मित अमृत
सरोवर का लोकार्पण भी किया। इसी प्रकार ग्राम पिपरिया मेडिकल में सांसद मद से स्‍वीकृत 1 लाख 50 हजार रूपये से बनने
वाले रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन भी जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री संतोष वरकड़े ने आज बुधवार के विकास पर्व के तहत
आयोजित कार्यक्रम में किया।
विकास पर्व के ग्‍यारहवें दिन हुये 37 करोड़ 40 लाख रूपये के छह निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण को
मिलाकर विकास पर्व के दौरान जिले में अभी तक 78 करोड़ 38 लाख रूपये के 68 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
किया जा चुका है।

Posted on

July 27, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment