घटना का विवरण- दिनांक 11/07/2023 को प्रार्थी निवासी सिंहवाहिनी वार्ड मण्डला द्वारा जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल व अन्य के द्वारा रूपयों की मांग कर ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। आवेदन पत्र के आधार पर जैकी उर्फ रोहित चंद्रील व अन्य जिनमे दो महिला भी शामिल है, के विरूद्ध अपराध क्रं. 466/2023 धारा 384, 386, 388, 120 बी भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मंडला निवासी 01 महिला 02 पुरूष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी मामले की सतना निवासी एक अन्य महिला आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया जा चुका है। मामले में घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहें आरोपी जैकी उर्फ रोहित चंद्रौल गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहें थे। मुखबीर तथा मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को सूचना मिल रही थी की आरोपी लगातार पुलिस से बचने के लिए मध्यप्रदेश एवं दीगर राज्य में छुप रहा हैं। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आरोपी जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल को अभिरक्षा मे लेकर मौके पर पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार किया । आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय मंडला पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरी. जसवंत सिंह राजपूत, उनि. रविप्रताप चौहान, सउनि अशोक राणा, प्र. आर. अभिषेक मिश्रा, आरक्षक मानसिंह, सुंदर भलावी, सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।