ग्राम पंचायत लीमडीह मे छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेल का किया गया आयोजन ।

Posted on

July 22, 2023

by india Khabar 24

करतला/लीमडीह कोरबा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत लीमडीह मे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रजनी कांत पटेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खेल का सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर तथा फीता काटकर खेल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बच्चो के द्वारा तरह- तरह की खेल खेला गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित श्री ललित सिंह (ग्राम पं. सचिव), गनेशी बाई (कोटवार), हरीश कुमार कंवर, लखन दिवाकर, बद्री प्रसाद, डोरे लाल कंवर, प्रेम चंद, रविन्द्र कुमार, लक्ष्मी कुमार, श्री सुरेंद्र कुमार कंवर(शिक्षक), सावित्री करयारे(शिक्षिका), लीला वती पांडे(प्रधान पाठक), मानकी कंवर (शिक्षिका), रोशनी तंवर(शिक्षिका), तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्राम पंचायत तथा आसपास के गांवों की सदस्यों की उपस्थिती मे ओलंपिक खेल कार्यक्रम संपन्न हुआ l

Posted on

July 22, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment