रायसेन/-जिले के रायसेन के भोपाल मार्ग पर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में लगातार उपेक्षा के चलते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवर लाल पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्राथमिकता से सदस्यता से दिया भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को इस्तीफा दीया। जहां पर इस्तीफा दिए जाने से पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा उर्फ बबलू भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं भाजपा नेता संजू जाट एवं बंटी महेश्वरी ने काफी मनाने की कोशिश की और करीब लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। लेकिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवर लाल पटेल नहीं माने और उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी पर उपेक्षा किए जाने का सीधा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। यह हमारे परिवार का मामला है। जल्द सुलझा भी किया जाएगा।
राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़/रायसेन।