31 लाख के तीन निर्माण कार्यों का विधायक श्रीमती मरावी ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण.

Posted on

July 20, 2023

by india Khabar 24

 

जबलपुर, 

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 16 जुलाई से प्रारम्भ किये गये विकास पर्व के चौथे दिन आज बुधवार को
विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने कुंडम जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम देवरीकला और खुख्खम में आयोजित कार्यक्रमों में
करीब 31 लाख रुपये की लागत के तीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया । कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष

संतोष वरकड़े एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष  सुरेंद्र धुर्वे भी मौजूद थे । जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
गया उनमें ग्राम देवरीकला में पनघटा नाला के पास 14 लाख रुपये से बने स्टापडेम का लोकार्पण तथा ग्राम खुख्खम में 13
लाख रुपये से बने चेकडैम का लोकार्पण एवं 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सी सी रोड का भूमिपूजन शामिल है ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती मरावी ने ग्रामीणों से संवाद भी किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।

Posted on

July 20, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment