अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई विशेष अभियान के तहत कॉम्बिंग गस्त

Posted on

July 3, 2023

by india Khabar 24

05 घंटे के भीतर विशेष अभियान नाईट कॉम्बिंग गस्त में मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब के वर्षों से फरार पकड़े गये 376 वारंटी

अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 22 आरोपियों को 25 लीटर कच्ची एवं 156 पाव देशी/विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी। आज दिनांक 3 जुलाई 2023 की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, के लंबे समय से फरार चल रहे 64 गैर म्यादी एवं 150 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 161 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान प्रकरण में फरार 01 आरोपी को पकड़ा गया है। वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 22 आरोपियांे को 25 लीटर कच्ची एवं 156 पाव देशी/विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी। कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 86 टीमें लगी थी। 14 राजपत्रित अधिकारी, 36 थाना प्रभारी सहित लगभग 600 का बल लगा था।

Posted on

July 3, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment