जरूरतमंद बच्चों को किया गया स्टेशनरी का वितरण

Posted on

July 3, 2023

by india Khabar 24

विगत 03 वर्ष से जारी है निस्वार्थ सेवा

बालाघाट

बालाघाट- आदर्श दानपात्र समिति बालाघाट द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मां सरस्वती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 3 वर्षों से निरंतर शासकीय माध्यमिक शाला नेवरगांव कला तह. किरनापुर जिला बालाघाट में इस वर्ष भी 87 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया साथ ही साथ पौधरोपण किया गया एवं बच्चों को उनके अधिकार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में भी अभियान के तहत विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई हमारा उद्देश्य इन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना, साथ ही लगनशीलता व नैतिकता का भाव विकसित करना है। क्योंकि शिक्षा बिना सब कुछ अधूरा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवक सूरज चौहान, प्रमुख अतिथि संदीप नेवारे (सरपंच), विशिष्ट अतिथि महेश गेडाम (उपसरपंच), डॉ. सुनील गेडाम, रंजना भालाधारे कृषि विस्तार अधिकारी , गाजानंद पटले (प्रधान पाठक), भाऊदास वैद्य (समाज सेवक), दिग्विजय राहंगडाले (समाज सेवक) एवं अध्यक्ष राहुल वैध कार्यक्रम में उपस्थित रहे, समिति ने दानदाता डॉ.अरुण वैद्य एवं समिति के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Posted on

July 3, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment