24X 7 नारकोटिक्स हेल्प लाइन नम्बर किया गया जारी

मोबाईल नंबर पर काॅल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकेंगे गोपनीय जानकारी
रिपोर्ट – पूजा ज्योतिषी मण्डला
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन , नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन क्लीन स्वीप“ लॉन्च किया गया है। अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 75876 44166 जारी किया गया। उक्त नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकेगी। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायगा। साथ ही सटीक सूचना देने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।