सीएम को अपने बीच देख सड़क पर मजदूरी कर रही महिलाओं के चेहरों पर आई मुस्कान

Posted on

June 26, 2023

by india Khabar 24

शहडोल के पखरिया गांव में उस समय मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा,जब मजदूरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपने बीच पाया।

दरअसल सीएम शिवराज आज शहडोल दौरे पर थे। पखरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख सीएम उनके बीच पहुँच गए।

मजदूर भाईयो बहनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाने, संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में भी जानकारी ली।

मजदूर भाइयों बहनों के साथ मुख्यमंत्री ने फ़ोटो भी खिंचवाया ।

Posted on

June 26, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment