अमृतलाल कंवर कर रहे शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

Posted on

June 24, 2023

by india Khabar 24

रामपुर/करतला

रामपुर//छत्तीसगढ़ शासन में पदस्थ रहे पूर्व आईएएस अमृतलाल कंवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। अमृत लाल कंवर द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठरकपुर,गांडापाली, धमनागुढ़ी, साजापानी में जनसंपर्क किया गया। तथा उपस्थित जनसमूह के मध्य कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया। एवम कांग्रेस पार्टी के लिए भारी जन समर्थन हासिल किया गया।

बिलासपुर संभागीय ‌हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

Posted on

June 24, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment