चौपट सरकार चौपट प्रदेश  कमल नाथ पत्रकार वार्ता में बोले पूर्व मुख्यमंत्री

Posted on

June 24, 2023

by india Khabar 24

मंडला मध्यप्रदेश

मंडला– भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है जनता गवाह है 22000 घोषणा शिव राज कर चुके है अब जब पांच माह बचे है चुनाव के ये घोषणा डबल स्पीड से होगी डबल इंजन के द्वारा।।।। खोखली सरकार खोखली मूर्ति थी भ्रष्ट सरकार की गिर गई आदिवासी समाज पर अत्याचार हो रहे है ये में नहीं कह रहा केंद्र की बीजेपी सरकार के आंकड़े बोल रहे है।।।बीजेपी सरकार में माफिया हावी है ऊपर से नीचे तक नीचे से ऊपर तक पैसा दो काम लो।।।। उक्ताशय के आरोप पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए

लगाए।।।।मंडला में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हमारे कार्य काल में 11 माह वाले में मैने दी थी क्यू नही बना पाए हम को 11 माह काम करने को मिला उस में ढाई माह अचार सहिता लागू रही फिर लोक सभा चुनाव आ गए 11 माह का कार्य काल और बीजेपी के 18 साल का कार्य काल की तुलना कर लो।। चौपट प्रदेश,चौपट सरकार,चौपट मध्य प्रदेश कर डाला,मेडिकल,पढ़ाई,अर्थ व्यवस्था,पोषण व्यवस्था चौपट,पेय जल,कृषि व्यवस्था चौपट,नदिया चौपट,उद्योग जगत चौपट,कानून व्यवस्था चौपट,हो गई है।पुलिस को अपनी वर्दी की इज्जत खुद करनी चाहिए जब जनता करेगी हम भी करेंगे।। इंदौर में पुलिस वालो के साथ क्या हुआ सब प्रदेश ने देखा।।।नारी सम्मान पर महिलाओं के कागजात देने पर आपने बीजेपी के विरोध में कहा इस में गलत क्या है 18 साल बाद याद आई जब पांच माह में चुनाव है।।। बहने रुपए लेंगी तो कार्य वाही कागजी तो पूरी करनी पड़ेगी।।। राष्ट्र पति चुनाव में कांग्रेस विधायक की क्रॉस वोटिंग पर आपने कहा ऐसा नही है।।।पूर्व सैनिक पर 10% कटौती मुद्दे पे आपने कहा ये गलत बात है हम विचार करेंगे

मंडला को चार बार गोद लेने और केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के आरोप पर कमल नाथ पराया बाबू पर आपने कहा की वो कब से सांसद है उन ने क्या किया मंडला जिला में।राहुल गांधी की शादी के प्रश्न पर आपने कहा की ये निजी मामला है।पत्रकार वार्ता के बाद आप सीधे सभा स्थल रवाना हुए जहा कार्य कर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे आस पास के जिला से भी गाड़िया मंडला मुख्यालय आई थी।पूर्व मुख्यमंत्री होने के चलते व्यवस्था चाक चौबंद थी।हेलीपेड से आप सीधे रानी दुर्गा वति स्थल रवाना हुए और नमन किया।। जगह जगह इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत वंदन हुआ कार्य कर्ता भारी उत्साह में इस मौके पर नजर आए सूत्र से खबर स्वागत वंदन में एक कांग्रेसी नेत्री कमल नाथ जी की गाड़ी के नीचे आते बची अति उत्साह में स्वागत की बेला में।।व्यवस्था पुलिस की चाक चौबंद थी तो घटना टाल दिया गया । मंडलम और बूथ की बैठक सभा स्थल के बाजू से बूथ और मंडलम के कार्य कर्ता से आप सीधे रूबरू हुए और एक जुट होकर के सरकार बनाने को कहा संजय घर कमल नाथ पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री संजय परिहार के घर महाराजपुर आप गए और परिजनों से मिले इसके बाद आप हेलीपेड रवाना होकर भोपाल निकल गए

Posted on

June 24, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment