Jabalpur Crime News: बीजेपी नेता के ऑफिस में गोली लगने से एमबीए की छात्रा घायल, सीने में लगी बुलेट यहां फंसी हुई है

Posted on

June 17, 2023

by india Khabar 24

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बीजेपी नेता के दफ्तर में संदिग्ध तरीके से गोली चलने से एक एमबीए की छात्रा घायल हो गई.बीजेपी नेता घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करके गायब हो गया.जबकि पुलिस को घटना की जानकारी पांच घंटे बाद लगी.घटना के बाद बीजेपी नेता अपने साथ दफ्तर में लगे सीसीटीवी टीवी की डीवीआर और रिवाल्वर लेकर गायब हो गया.बताया जाता है कि बीजेपी नेता और युवती की आपस में मित्रता थी.जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस जांच कर रही है.

कहां और कब हुई घटना

पुलिस के मुताबिक संजीवनी नगर थानांतर्गत मड़फैया निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा से मिलने पहुंची युवती देविका ठाकुर को संदिग्ध हालातों में गोली लगने की खबर मिली थी.प्रियांशु विश्वकर्मा ने ही आनन-फानन में देविका को दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया था.युवती को सीने में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

उधर,युवती के परिजनों का आरोप है कि प्रियांशु ने अपनी पिस्टल से गोली मारी है.युवती के चाचा कैलाश ठाकुर ने बताया कि इनकम टैक्स चौराहा निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर की 26 साल की बेटी देविका ठाकुर की पहचान मड़फैया निवासी प्रियांश विश्वकर्मा से थी.शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे प्रियांश ने देविका को अपने घर के नजदीक स्थित कार्यालय में बुलाया था.इस दौरान उन दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया.इसी बीच पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई, जो जाकर देविका के सीने में लगी.गोली सीने से आकर उसकी कमर में फंस गई.

Posted on

June 17, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment