अतिक्रमण पर अतिक्रमण दबंग लोग कब्जा करते नजर आ रहे हैं। प्रशासन मोन इसकी देखरेख करेगा कौन
(राजस्व विभाग के अधिकारियों ने साधी चुप्पी इसका जिम्मेदार कौन आप या हम।)
रायसेन/-जिले में बीते दिन मंगलवार 13 जून 2023 को मीडिया द्वारा खबर हुई प्रकाशित। जहां पर जिले में तहसील मुख्यालय गैरतगंज जनपद पंचायत के क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुझारपुर के क्षेत्र में जहां पर ग्राम जुझारपुर से गैरतगंज की ओर जाने वाला प्रधानमंत्री सड़क मार्ग एवं ग्राम के अन्य रोडो पर सरपंच द्वारा ग्रामीण जनों को हिदायत देने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा अन सुनी की जा रही है। जो समस्त रोडो पर गंदगी का अंबार फैला रखा है। वही एक और गंभीर समस्या सामने आ रही है। जो बारिश का मौसम सामने हैं। वही दबंगी लोगों के द्वारा राजनीति की आड़ में एवं राजस्व विभाग अधिकारियों की सांठगांठ में कब्जा धारी कब्जा करे हुए हैं। जहां पर मेन सड़क मार्ग। प्रधानमंत्री सड़क रोड को घेरे में ले लिया। जहां पर पुलिया को भी तोड़कर शासन को हानि पहुंचाई गई है। पाइपों के अंदर गोलडर पत्थर डालकर बंद करके चौक कर दिए गए हैं। ग्रामीण जनों ने सरपंच प्रतिनिधि के साथ तहसील गैरतगंज में नायब तहसीलदार नीरू जैन को ज्ञापन सौंपा है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त है। इसका जिम्मेदार कौन आप या हम। शिकायतकर्ता ग्रामीण जनों का कहना है कि यदि हमारी शीघ्र समस्या हल नहीं होती है। तो सरपंच के साथ आगामी समय के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए आमादा रहेंगे। जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। ग्रामीण जनों ने जिला स्तरी वरिष्ठ अधिकारियों से कलेक्टर अरविंद दुबे से मीडिया के माध्यम से खबर को प्रकाशित करते हुए। मांग की गई है जो बारिश के मौसम में प्रधानमंत्री सड़क पुलिया अतिक्रमण के कारण 10 फीट पानी ऊपर बहता है। आवागमन पूर्णता बंद रहता है। कुछ असामाजिक तत्व बदमाशों के द्वारा जिले में बैठे तेजतर्रार कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब देखते हैं। की जिले में बैठे गरीबों के मसीहा कुशल कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन द्वारा क्या कार्रवाई होती है। जनता द्वारा जिले में बैठे उच्च स्तर से अधिकारियों द्वारा। तहसील गैरतगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जुझारपुर के क्षेत्र की जांच के लिए ग्रामीण जन मांग का इंतजार कर रही है।
राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़/रायसेन/गैरतगंज।