कुमार चौहान शिक्षक बहुउद्देशीय संस्थान के द्वारा सहायक शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास शासकीय प्राथमिक शाला मड़कड़ी शिक्षादुत से सम्मानित किया गया

Posted on

June 11, 2023

by india Khabar 24

टूण्डरी/बिलाईगढ़

शिक्षादूत सम्मान



टुण्डरी//कुमार चौहान शिक्षक बहुउद्देशीय संस्थान के द्वारा सहायक शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास शासकीय प्राथमिक शाला मड़कड़ी को अपने शिक्षकीय कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रह- कर सेवा भाव कर्मठता के साथ विभागीय कार्य गतिविधि आधारित प्रेरणादायक एवं विद्यालय व विद्यार्थियों के लिए अनेक उपक्रमों पर कार्य करते आ रहे हैं, जो कि सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के कार्य से एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में किए जाने वाला उद्यम कर्तव्य व पहल हेतु शिक्षादुत सम्मान में सम्मानित किया गया। शिक्षादूत सम्मानित होने पर प्रधानपाठक राजकुमार वर्मा व स्टाफ के साथ साथ शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य, पालक- अभिभावकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए गए।

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

Posted on

June 11, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment