टूण्डरी/बिलाईगढ़

टुण्डरी//कुमार चौहान शिक्षक बहुउद्देशीय संस्थान के द्वारा सहायक शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास शासकीय प्राथमिक शाला मड़कड़ी को अपने शिक्षकीय कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रह- कर सेवा भाव कर्मठता के साथ विभागीय कार्य गतिविधि आधारित प्रेरणादायक एवं विद्यालय व विद्यार्थियों के लिए अनेक उपक्रमों पर कार्य करते आ रहे हैं, जो कि सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के कार्य से एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में किए जाने वाला उद्यम कर्तव्य व पहल हेतु शिक्षादुत सम्मान में सम्मानित किया गया। शिक्षादूत सम्मानित होने पर प्रधानपाठक राजकुमार वर्मा व स्टाफ के साथ साथ शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य, पालक- अभिभावकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए गए।
चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट