केवलारी थाना अंतर्गत शास्त्री वार्ड मे एक नवविवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से हुइ मौत, वही नवविवाहिता के पिता ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप,

Posted on

June 11, 2023

by india Khabar 24

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 9 जून के शाम के समय की है, थाना केवलारी अंतर्गत आने वाले केवलारी नगर परिषद के शास्त्री वार्ड वार्ड नम्बर 05 कोहका मे नवविवाहिता दिव्या पति भोजराज गुमास्ता उम्र 22 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, स्‍वास्‍थ्‍य बिगडता देख उसे ईलाज हेतु जबलपुर ले जाया जा रहा था, वही रास्ते मे उसकी मौत हो गई, मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया उसका पति उसे शुरू से ही प्रताडित करता रहता था, साथ ही दहेज की मांग भी करता था, 1 साल पहले ही मेरी बेटी का विवाह हुआ था, हमे घटना की जानकारी भी उसी दिन नही दी गई, उसने दहेज की लालच से मेरी बेटी को मार डाला,

इंडिया खबर 24 से केवलारी विधानसभा संवाददाता साबिर खान की रिपोर्ट

1
1

Posted on

June 11, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment