रिपोर्ट – पूजा ज्योतिषी मण्डला


मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा एक दिवसीय निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर मंडला के युवा सामाज सेवी एवं जनपद अध्यक्ष संतोष सोनू भल्लावी भासेविप संरक्षिका, प्रिया धुर्वे संरक्षक संतोष तिवारी, कार्य अध्यक्ष अजय कुमार संयोजक संतोष कुमार मरावी संयोजिका संध्या कांड्रा, बीएसवीपी सचिव शीतल कुमार कछवाहा द्वारा भारत माता पूजन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। मंडला का सक्रिय संगठन भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के मार्गदर्शन पर पांच महिनों से सिकल सेल पर काम कर रहा है मंडला जनजाति क्षेत्र में विभिन्न प्रकार सामाजिक समस्या समित सिकल सेल एक बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल चिंतित भी है और अपने स्तर पर प्रयासरत भी है



आज 1 जून को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें ज़रुरत मंदो की मदद की गई। रक्तदान शिविर के पश्चात बीएसवीपी सचिव शीतल कुमार कछवाहा ने कहा कि हमारे मंडला जिले में आज भी रक्तदान को लेकर के जागरूकता की कमी है आज भी लोगों के मन में यह लगता है कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नुकसान हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है रक्तदान करने के बाद शरीर में विभिन्न प्रकार के फायदे भी होते हैं आगे कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति स्वस्थ है उसे जीवन में हर 3 महीने के बाद उसे रक्तदान करना चाहिए और नए लोगों को जागरूक होना चाहिए और रक्तदान के प्रति आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आज का रक्तदाता कल का प्राप्तकर्ता भी हो सकता है



इस अवसर पर संस्था से जुड़े युवाओं ने रक्तदान के प्रति आज के रख दान शिविर पर अपना उत्साह दिखाते हुए निस्वार्थ भाव से रक्तदान एक बड़ी संख्या पर किया इस अवसर पर रक्तदाताओं का रक्तदाता संतोष सोनू भल्लावी विनय वर्मा अकाश नंदा रोशनी रैदास शानू चोधरी जागेश्वर मर्सकोले राजेन्द्र बंशकार शुभम कछवाहा मनीष मरावी हेमप्रसाद भारतीया धनेश्वर नंदा दीपक नंदा रुपेश बरमैया संजय परतें मयूर सोनी अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया अवसर पर सभी रक्त दाताओं को फूल माला से एवं संगठन का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें फल एवं जूस का सेवन कराया गया इस अवसर पर शिविर का सुचारू रूप से भूमिका निभाने वाले तारा मरावी दुर्गेश चोधरी आकाश पुषाम अनील यादव प्रियांशु यादव दयाराम यादव बरखा बैरागी राधा बरमैया साहिल लहोरिया उपस्थित रहे एवं ब्लड बैंक समिति के स्टाफ का सहयोग प्रदान हुआ।
