30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Posted on

June 1, 2023

by india Khabar 24

पूजा ज्योतिषी मण्डला

ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिले में आयोजित किया गया था। इस शिविर में खिलाड़ियों को विभिन्न खेल खो-खो, बैडमिंटन, हैण्डबाल, कराते, फुटबाल एवं आर्चरी का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का समापन इंडोर स्टेडियम मंडला में 31 मई 2023 को नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा की उपस्थिति में हुआ। खेल विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। अतिथियों द्वारा खेल प्रशिक्षकों को खेल किट एवं खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन समारोह में संबंधित खेल के प्रशिक्षक, समस्त प्रशिक्षण केंद्रों के लगभग 230, विभागीय कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए अपने विचार रखे। अंत में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर द्वारा आभार प्रकट कर समाप्ति की घोषणा की गई।

Posted on

June 1, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment