स्वर्गीय मित्र के जन्मदिन की याद में किया रक्तदान

Posted on

May 30, 2023

by india Khabar 24


गंज बासौदा।

अपने स्वर्गीय मित्र के जन्मदिन की याद में युवाओं ने रक्तदान कर स्वर्गीय मित्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक अनूठी मिसाल कायम की। युवाओं की टोली ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर 27वे जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को 27 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजक शिवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी गुड्डा (पूर्व मंडी अध्यक्ष)के सुपुत्र स्वर्गीय विशाल रघुवंशी (पिंटू) अपने मिलनसार और हंसमुख व्यवहार के कारण युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। अपनी इसी लोकप्रियता के कारण वह हर वर्ग के चहेते थे। स्वर्गीय पिंटू के जन्मदिन की याद में मित्र मंडली द्वारा यह पांचवां शिविर आयोजित किया गया था। अब तक रक्तदान शिविर में एकत्रित सैकड़ों यूनिट रक्त को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है। मंगलवार को विदिशा से आई ब्लड कलेक्शन स्पेशल बेन में 27 युवाओं ने नेहरू चौक पर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण सिंह रघुवंशी शेबू के निवास पर रक्तदान कर स्वर्गीय पिंटू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सचिन दीक्षित की रिपोर्ट

Posted on

May 30, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment