कोरबा जिला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांधापाली में क्रिकेट का उद्घाटन किया गया
मैच उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच कैलाश राम राठिया जी ,ग्राम पटेल दीवान सिंह राठिया ग्राम बैगा वीर सिंह राठिया, मनमोहन राठिया जी ,पंच जगसिंह राठिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, किसान मोर्चा मंत्री नंदकुमार राठिया।मैच समिति सुभाष निषाद, नागेश्वर राठिया,रूपेश राठिया,मिलाप सिंह,मुकेश राठिया,नरेंद्र राठिया, ठंडा राम राठिया आदि।
उद्घाटन मैच में चाकामार वर्सेस केरवाद्वारी खेला गया जिसमें जिसमें चाकामार ने टास जीता और और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया केरवाद्वारी के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए चाकामार की टीम 46रन ही बना सकी और इस तरह से केरवाद्वारी की टीम ने 36 रन से विजयी हुई ।
