
व्रतीनगरी पिण्डरई जिला मण्डला के लिए गौरव की बात है कि नगर की बेटी कु. दिव्यांशी जैन सुपुत्री श्री शरद जैन ने कक्षा 12वी वाणिज्य संकाय मे संपूर्ण मध्य प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इंडिया खबर 24 वेबसाइट एवं पोर्टल की ओर से दिव्यांशी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें एवं उनके पूरे परिवार व स्कूल स्टाफ को बहुत बहुत बधाई
साबिर खान केवलारी विधानसभा रिपोर्टर इंडिया खबर 24