‘‘शक्ति टास्क फोर्स‘‘ की टीम के द्वारा घर से बिना बताये जबलपुर आयी मण्डला निवासी युवती को किया परिजनों के सुपुर्द

Posted on

May 25, 2023

by india Khabar 24

शक्ति टास्क फोर्स

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर अपने घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये किया है ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल करते हुये ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन कर शुभारंभ किया गया है। ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को दीनदयाल बस स्टेंड के पास एक युवती अकेली बैठी मिली, शक्ति टास्क फोर्स टीम द्वारा बस स्टेंड पहुंचकर युवती से जानकारी ली गयी। उक्त युवती ने अपना नाम एव उम्र 28 वर्ष बताते हुये बताया कि वो मंडला में सहेली के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने गई थी, फॉर्म भरने के बाद सहेली के साथ जबलपुर घूमने आ गई थी, जबलपुर से नागपुर जाने का प्लान था, उसकी सहेली पानी पीने का कहकर उसे बस स्टेंड पर छोड़कर चली गई है।

‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ टीम द्वारा युवती को मढ़ोताल थाना ले जाया गया, जहॉ पर युवती से उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर, घर वालों को फोन कर युवती ़के जबलपुर में होने की सूचना दी गई ।


‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ द्वारा युवती को पुलिस लाइन स्थित सेल्टर हाउस लाया गया। युवती के परिजनों के मंडला से आने पर युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लड़की को दिनांक 22.05.2023 से बिना बताये चली जाना बताया।
उल्लेखनीय है कि ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल, इत्यादी भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर सतत् रूप प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भ्रमण करते हुये समझाईश दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ को और सुविधाजनक, और बेहतर बनाने हेतु दिनॉक 27-4-2023 से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया गया है। उक्त जारी हैल्प लाईन नम्बर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में ड््यूटी अधिकारी के डेस्क पर रहता है जिसका उपयोग राउड द क्लाक ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले टेलीफोन ड्यूटी अधिकारियों के द्वारा किया जाता है।


उक्त हैल्प लाईन नम्बर पर छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कन्ट्रोलरूम ड्यूटी अधिकारी के द्वारा शक्ति टास्क फोर्स के प्रभारी अधिकारी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जाती है इसके पश्चात अन्य समय में सम्बंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी को सूचना से अवगत कराया जाता है, इस हेतु एक रजिस्टर संधारित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाली सूचनाओं को लिखा जाता है एवं सूचना पर क्या कार्यवाही की गयी इसका भी उल्लंेख किया जाता है।

Posted on

May 25, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment