किसान अब अधिकारी और दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर

Posted on

May 22, 2023

by india Khabar 24

बेलखेड़ा जबलपुर


जबलपुर जिले का बेलखेड़ा इन दिनों फिर सुर्खियों में है, देखा जा रहा है कि बेलखेड़ा एवं आसपास के किसान अब अधिकारियों एवं दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं भीषण दुपहरी में किसान कभी शहपुरा, कभी पाटन, तो कभी जबलपुर, कलेक्टर के चक्कर लगा रहे हैं लिहाजा कुछ हाथ नहीं लग रहा है अनेकों किसानों का कहना है कि हम किसान भाइयों ने पाटन स्थित, नमामि कृषि केंद्र से उड़द का बड़ी मात्रा में बीज खरीदा था जो दुकानदार ने महंगे दामों में देकर कहा था कि, सबसे ज्यादा पैदावार इसी में हो रही है, किसान दुकानदार की बातों में आकर बीज खरीद कर बोनी की, लिहाजा 90 दिन के बाद भी अभी भी फसल बढ़ रही है, ना कोई फूल आ रहे हैं ना फल्ली, जबकि किसानों का कहना है कि, अड़ोस पड़ोस किसानों के खेतों में लगी उड़द की फसलों की गाहनी हो चुकी है, और पैदावार घर आ गई लेकिन यह कौन सा बीज है कि एकदम बढ़ रहा है, और फसल को देखते हुए किसानों में चिंता बढ़ गई और किसान कृषि विभाग के चक्कर लगाने लगे लेकिन उनकी सुनने वाला अभी तक कोई नहीं है, किसान एकत्रित होकर सीधे पाटन वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने सीधे जबलपुर कलेक्ट्रेट का रास्ता दिखा दिया वही किसानों ने जब कार्यालय के अनुविभागी कृषि अधिकारी के बारे में जानना चाहा तो पता चला कि श्रीमती इंदिरा त्रिपाठी पदस्थ हैं, जो मीटिंग में गई हुई हैं लेकिन उनके कार्यालय में कुर्सी टेबल पंखे की हवा खाते दिखे, यह देखकर भी किसान चौक गए, किसानों ने आनन-फानन में अन्य अधिकारियों को अपनी शिकायत थमा दी, और किसान जबलपुर कलेक्टर से मिलने जा रहे थे तभी रास्ते में उड़ना पंचायत में कैंप चल रहा था, जहां संभाग आयुक्त व जिला पंचायत सीईओ उपस्थित थी तभी किसानों ने यह शिकायत उन्हें को थमा दी, वही किसान पाटन स्थित लाए हुए बीज की दुकान गए तो पता चला कि दुकान में लगा हुआ बोर्ड भी गायब है, तथा ताला पड़े हैं, पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से दुकानदार फरार चल रहा है, यह पूरी जानकारी किसानों ने अधिकारियों को दी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही कोई अधिकारी खेत पर पहुंचे है, किसानों ने बताया कि पाटन एवं शहपुरा तहसील में सबसे ज्यादा नकली बीज खाद का भंडारण है जिसकी कोई जांच नहीं होती,वही किसानों ने बताया कि लगभग 26 हजार का खर्च 1 एकड़ में आता है इसकी भरपाई कौन करेगा अब सवाल ये उठता है कि वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी कार्यालय से महज आधा किलोमीटर दूरी पर ऐसी फर्जी दुकान चल रही है, यह एक बड़ा सवाल है अगर देखा जाए तो शहपुरा एवं पाटन तहसील में गांव गांव में अनेकों फर्जी दुकान संचालित हो रही हैं, जो मनमाने दामों मे खाद बीज दवाइयां बेच रहे हैं जिसका किसानों को पक्का बिल भी नहीं दिया जाता, अब देखना होगा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होती है या ,यह जांच भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाएगी आइए जानते हैं क्या कहते हैं क्षेत्र के किसान,,,,
रिपोर्ट मनोज शर्मा की रिपोर्ट

Posted on

May 22, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment