बेटियों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार :- सुरेंद्र पटवा

Posted on

May 22, 2023

by india Khabar 24

मप्र जन अभियान परिषद ने 57 जोड़ों को उपहार मैं दिए पौधे ।

रायसेन/-जिले में बीते दिन रविवार 21 मई 2023 को जहां पर जिले के नगर ओबैदुल्लागंज में जनपद पंचायत के द्वारा दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं 57 वर वधुओं का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांस्कृति व पर्यटन मंत्री भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने परिणय सूत्र में बंधे सभी 57 नव विवाहित जोड़ों के सुखी व मंगल मय जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।और कहा आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि व खुशियां बनी रहे यही मंगलकामना करता हूँ।पटवा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़े को 49-49 हजार के चेक कन्या के नाम से वितरित किए। कुल 28 लाख 42 हजार रूपये के चेक वितरित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार बहन-बेटियों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही। आज लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना। लाडली बहना योजना मातृशक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सभी 57 जोड़ों को उपहार स्वरूप एक एक पौधा दिया गया और उसकी परवरिश के लिए संकल्प भी कराया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौकसे जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे वरिष्ठ नेता रामकिशोर नंदवंशी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा तेज सिंह नगर माखन परमार नवांकुर संस्था के अध्यक्ष व पार्षद सुनील सेरिया पार्षद सुजीत यादव शंकरलाल इरपांचे नगर विकास समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नागर एसडीएम प्रमोद गुर्जर तथा कार्यक्रम के आयोजक जनपद सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा सभी वर वधुओ को राम चरित्र मानस ग्रन्थ भी भेंट किए गए ।

राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़/रायसेन/ ओबैदुल्लागंज।

Posted on

May 22, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment