जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय कक्ष में 50 हजार रुपए की रिश्वत को लेते हुए। तहसील बाबू रामनारायण उर्फ गुड्डा साहू को रंगे हाथों भोपाल की लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा मचा हड़कंप

Posted on

May 16, 2023

by india Khabar 24

रायसेन/-जिले में बीते दिन सोमवार 15 मई 2023 को जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय कक्ष में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए।रामनारायण साहू उर्फ गुड्डा बाबू को रंगे हाथों तहसीलदार कार्यालय के कक्ष में ही भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। तहसील कार्यालय कक्ष सहित परिसर में मचा हड़कंप। आजकल भ्रष्टाचारियों की हिम्मत देखें आप। कार्यालयों में ही रिश्वत लेने में कोई खोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दिनदहाड़े डाका डाल रहे हैं। मामला सुर्खियों में देखें आप। जहां पर तहसीलदार के बाबू रामनारायण उर्फ गुड्डा साहू द्वारा। नामांतरण के एक प्रकरण में 50 हजार रुपए की रिश्वत को फरियादी आवेदक विवेक मालवीय निवासी मंडीदीप से रिश्वत लेते हुए। भोपाल के लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों तहसील कार्यालय कक्ष में धर दबोचा। फरियादी शिकायतकर्ता आवेदक विवेक मालवीय ने बीते दिन सोमवार 8 मई 2023 को भोपाल के लोकायुक्त विभाग के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। कि वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है। उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय कक्ष के बाबू रामनारायण उर्फ गुड्डा साहू द्वारा एक लाख रुपए कि रिश्वत को मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन उपरांत। लोकायुक्त विभाग के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए। आरोपी रामनारायण साहू उर्फ गुड्डा साहू तहसीलदार के बाबू को तहसीलदार कक्ष में ही शिकायतकर्ता फरियादी आवेदक से रिश्वत के 50 हजार रुपए लेते हुए। धर दबोचा मचा हड़कंप। लोकायुक्त विभाग संभाग भोपाल की टीम में यह रहे मौजूद। निरीक्षक रजनी तिवारी मनोज पटवा नीलम पटवा विकास पटेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन मुकेश सिंह मनमोहन साहू हेमेंद्र मनोज मांझी शामिल थे।
एक नजर इधर भी रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पर मोटी रकम अवैध वसूली निरंतर जारी है। जुममेदार कौन आप या हम भ्रष्टाचारी शहर के पटवारी से भी आमजन किसान परेशान हैं। जन चर्चा बनी है।

राजेश साहू संभागीय ब्यूरो
इंडिया खबर 24 न्यूज़ भोपाल/जिला रायसेन।

Posted on

May 16, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment