सी एम राइज स्कूल में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का हुआ समापन

Posted on

May 13, 2023

by india Khabar 24

पूजा ज्योतिषी मण्डला

शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्कूल प्राचार्या श्रीमती अर्चना नेमा के निर्देशानुसार सी एम राइज स्कूल में विगत 1 मई से शिविर का आयोजन किया गया था जिसका 13 मई को समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकड़े एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश शर्मा, सी ई ओ उमेश सिंगरौरे, कालीचरण मार्को पटेहरा सरपंच, राजेश विश्वकर्मा प्रशासनिक प्रभारी बी ओ नारायनगंज पालक भुजबल कुलस्ते एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। समापन के दौरान भूपेंद्र ने बच्चों को भारत का निर्माण, शिक्षा का महत्व, परिणाम संघर्ष, गाँवों में समर कैम्प, आयोजन, रचनात्मक कार्य आदि बच्चों को विस्तार से बताया। इसी प्रकार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शर्मा ने समर कैम्प के बारे में उद्बोधन करते हुए कहा कि आने वाले समय में बच्चों को हॉस्टल की सुविधा दिलाएंगे।

इस कार्यक्रम में समर कैम्प के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और नए नए तकनीकों और समस्त आयोजित कार्यक्रम की बारीकियों को समझा। जिन्हें प्रोत्साहन हेतु अलग अलग विधाओं में पुरस्कृत किया गया। पूरे समर कैम्प में अनुशासित छात्रा रही सारिका एवं छात्र पिंकु, चित्रकला में समृद्धि कुशराम, रंजना विश्वकर्मा, वंदना सिंगरौरे, संजय, शुभम, रोहित, रौनक, परि, छाया खेलकूद में उच्च प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर में रिद्धि-सिद्धि और मेघा कलाकृति एवं बाजार हाट में उच्च प्रदर्शन किया, चित्रकला में राशि सिंगरौरे, समृद्धि, खेलकूद में अन्नपूर्णा, साज में सज्जा रुचि एवं नृत्य में भूमिका यादव रही।

इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती करुणा मर्सकोले द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ राजेश नेमा, संगीता गुप्ता, सरला अग्रवाल, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, आन मगरू गोठरिया, अशोक पाडवार, सुमित्रा परते अवधेश सिंगरौरे, हेमंत पटेल, रुचि प्रदा संत, शिवानी, एन पी सिंगरौरे, नीलू कुशराम, पुष्पा मार्को, सुशीला मार्को, स्नेहलता पन्द्रों, लोकराम मार्को, रिषभ यादव, पप्पू ठाकुर, संतमणि मिश्रा, भागरती, रवि शंकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Posted on

May 13, 2023

by india Khabar 24

1 thought on “सी एम राइज स्कूल में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का हुआ समापन”

Leave a Comment