शराब दुकान अंग्रेजी व देशी शराब
सन 2022-23
ठंडी बियर उपलब्ध सिंडिकेट बनाकर
एमआरपी से ऊपर शराब बेचने की मिल रही शिकायतें अब लगातार होगी कार्यवाही
जबलपुर । एक बार फिर शहर में शराब सिंडिकेट बन गया है और फिर से एमआरपी से ऊपर पैसे वसूल करके उपभोक्ताओं को ठगने और मुनाफाखोरी करने का कार्य जारी हो गया है। इसी बीच शराब दुकानों से नियम विरुद्ध अवैध ढंग से पैकारी कर शराब बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार की शिकायतें जब जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार सुमन तक पहुँची तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत 10 शराब दुकान के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि इन लाइसेंसी शराब दुकानदारों को शो कॉज नोटिस भी जारी किए गए है
लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के जवाब प्राप्त होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की कार्यवाही में लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद शराब माफिया में भी हड़कंप मचा है। शराब माफिया लाइसेंसी ठेकेदारों से साँठ-गाँठ कर ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव-गाँव तक अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य कर रहा है। शहर के भी दिया जाता। कई गली मोहल्लों में पैकारी के ज्यादा बहस होने की स्थिति माध्यम से शराब माफिया के गुर्गे शराब खपाने में कामयाब हो रहे हैं। शराब माफिया के गुर्गों पर पुलिस भी लगातार कार्यवाही कर रही है और रोजाना ही कहीं ना कहीं अवैध शराब पकड़ने की सूचनाएँ सामने आ रही है।
वक्त तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी दर्जनों बार शराब दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही करने के साथ-साथ इन दुकानों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का दंड देते हुए सील भी करवाया था। वर्तमान में शराब सिंडिकेट ने वही स्थिति फिर से निर्मित कर दी हैं। एमआरपी से ऊपर पैसे वसूल किए जा रहे हैं उपभोक्ताओं के माँगने पर उन्हें बिल भी नहीं
में शराब देने से ही मना कर दिया। जाता है या फिर बदसलूकी कर उपभोक्ता को भगा दिया जाता है। सिंडिकेट की हरकतों पर जिला प्रशासन ने नजरें तिरछी कर ली है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही सतत जारी रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
शराब सिंडिकेट ने पूर्व में भी इसी प्रकार की हरकतें कर जिला प्रशासन को चुनौती दी थी।