शहडोल मध्यप्रदेश

कमिश्नर ने जनसुनवाई में सुनीं लोगों की समस्याएं
शहडोल 09 मई 2023- कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा को जनपद पंचायत बुढार की ग्राम पंचायत बिजुरी के उप सरपंच एवं ग्रामीणों ने आवेदन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बिजुरी के चपरी नाले में बांध निर्माण का कार्य किया जा रहा है, पूर्व में बांध का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था किन्तु उसी स्थल पर सिंचाई विभाग के एसडीओ, सब इंजीनियर एवं पूर्व उप सरपंच के साथ साठ-गाठ कर मस्टर रोल में काम न करने वालों लोगों के नाम दर्ज कर 2021-23 की अवधि में फर्जी नाम दर्ज कर राशि का आहरण किया गया है। उप सरपंच एवं ग्रामीणों का कहना था कि इस शिकायत की जांच की जाए और शासकीय राशि का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। उप सरपंच एवं ग्रामीणों की शिकायत पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने अधीक्षण यंत्री जल संसाधन से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि वे आज ही मौका मुआयना करें और शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन आज शाम को ही प्रस्तुत करें ताकि दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जा सकें।
जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम पंचायत कुम्हानी के रामप्रसाद यादव ने आवेदन करते हुए कमिश्नर को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, आवास स्वीकृत हुआ था इस योजना के तहत घर बनाने के लिये उन्हें पहले 10 हजार रूपये की राशि दी गई दूसरी बार 10 हजार रूपये की राशि दी गई। इस राशि से मेरे द्वारा आवास का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया गया था बाद में किसी भी प्रकार की राशि नही दी गई जिसके कारण मेरा आवास अधूरा ही रह गया है। ग्रामीण रामप्रसाद यादव का कहना था कि पाॅच साल गुजर जाने के बाद भी मुझे तीसरी राशि की किश्त नही मिली है। ग्राम पंचायत के सचिव से जानकारी लेने पर वह टाल मटोल करता है। यादव ने कमिश्नर से आवास निर्माण के लिये शेष किश्त की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ से वस्तुस्थिति की जानकारी दूरभाष पर ली तथा षिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।
जनसुनवाई में बिसाहूलाल ग्राम असवारी जिला शहडोल निवासी ने कमिश्नर को बताया कि मुझे संबल योजना के तहत सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि संबल योजना के तहत दो लाख रूप्ये की सहायता राशि के लिये आवेदन के साथ समस्त डाक्युमेन्ट सहित जनपद पंचायत गोहपारु मे जमा किया हूंै। जो आज दिनांक तक राशि प्राप्त नही हुआ है। मुझे जनपद पंचायत गोहपारु के चक्कर लगाते दो वर्ष गुजर गये लेकिन आज तक मुझे संबल योजना के तहत राशि प्राप्त नही हुई है । उनका कहना था कि मुझे संबल योजना के तहत राशि दिलाई जाए। जिस पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम पंचायत खमरौध के गणपत सिंह ने आवेदन देकर बताया कि मेरा नाम बीपीएल सूची से हटा दिया गया है, जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही है उनका कहना था कि मेरा नाम बीपीएल सूची में जुडवाया जाए। जिस पर कमिश्नर ने प्रकरण की जांच कर तहसीलदार पुष्पराजगढ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर ने अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की व निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साप्ताहिक जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व मनीषा पांडे, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग उषा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट