ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी के खिलाफ प्रहार, बेलखेड़ा पुलिस की कार्यवाही

Posted on

May 3, 2023

by india Khabar 24

जबलपुर मध्यप्रदेश

350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की जप्त, फरार आरोपी की तलाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना बेलखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा अवैध रूप से विक्रय हेतु रखी 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजारों रुपए की जप्त की गयी है। थाना प्रभारी बेलखेडा सुखदेव धुर्वे ने बताया कि आज दिनंाक 2-5-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिजौरा निवासी कृष्णा सिंह लोधी अपनेे पुराने मकान के पास शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल तरफ भागा जिसका पीछा किया जो नहीं मिला। कृष्णा सिंह लोधी के मकान के पास 7 पेटी में कुल 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये फरार आरोपी कृष्णा सिंह लोधी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, आरक्षक गंगाराम कुशवाहा, आनंद की सराहनीय भूमिका रही।

Posted on

May 3, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment